दुबई : भारतीय टीम विश्व कप पूल बी के मैच में कल संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगी तब यहां बसे भारतीयों की दुआयें टीम इंडिया के ही साथ होंगे. इनमें से अधिकांश इसे विश्व कप का अगला मैच मानते हैं तो कइयों के अनुसार स्थानीय टीम के लिये यह गौरव का पल है. टीवी प्रस्तोता […]
दुबई : भारतीय टीम विश्व कप पूल बी के मैच में कल संयुक्त अरब अमीरात से खेलेगी तब यहां बसे भारतीयों की दुआयें टीम इंडिया के ही साथ होंगे. इनमें से अधिकांश इसे विश्व कप का अगला मैच मानते हैं तो कइयों के अनुसार स्थानीय टीम के लिये यह गौरव का पल है.
टीवी प्रस्तोता और उद्यमी मेहिर नाथ चोपडा ने कहा कि उन्हें टूर्नामेंट में अब तक के संयुक्त अरब अमीरात टीम के प्रदर्शन पर फख्र है. उन्होंने कहा , उन्होंने अच्छा खेला. बेहद पेशेवर तरीके से. पिछले एक दशक से दुबई में बसे चोपडा ने कहा , दुबई मेरा घर है और मुझे यूएई टीम पर गर्व है.
उन्होंने आगे कहा , लेकिन मैं हमेशा से भारतीय टीम का प्रशंसक हूं. अच्छा या बुरा, फार्म में हो या नहीं , विवाद या निर्विवाद , मैं हमेशा टीम इंडिया के साथ हूं. मैं शनिवार को भी टीम इंडिया की हौसलाअफजाई करुंगा. स्थानीय यूनिवर्सिटी में बायोटेक्नालाजी के प्रोफेसर मुनव्वर अली खान ने कहा , आयरलैंड के खिलाफ मैच में यूएई की हार से मैं दुखी था.
उन्होंने कहा , लेकिन मैं कल के मैच में भारत के साथ हूं. केरल के मूल निवासी मानसा कुमार ने कहा , निश्चित तौर पर मैं भारतीय टीम के साथ हूं क्योंकि वह सर्वश्रेष्ठ है. इसके अलावा मैं भारतीय हूं और अपनी टीम का ही समर्थन करुंगा.