ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्राउंड में आज दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड 257 रनों की बड़ी जीत से साबित कर दिया है कि उसके पास विश्व कप जीतने की पूरी ऊर्जा अब भी बाकी है. साबित कर दिया कि उनके बल्लेबाज और गेंदबाज उलटफेर करने में माहीर हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में शानदार 408 रन का विशाल स्कोर वेस्टइंडीज के सामने खड़ा कर दिया. यह स्कोर विश्व कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. विश्व कप में सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकार्ड भारत के नाम है जिसने 2007 में त्रिनिदाद में बरमुडा के खिलाफ पांच विकेट पर 413 रन बनाये थे. भारत ने इसी मैच में 257 रन से जीत दर्ज की थी. इस तरह से सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अब भी बरकरार है.