31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WC : विश्वकप क्रिकेट 2015 : पहली जीत के लिए स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान का मुकाबला,Afghanistan 126/7 (33.6 ov)

डुनेडिन : स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान की टीमें कल विश्व कप के मैच में जब एक दूसरे से खेलेंगी तो उनका इरादा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने का होगा. दोनों टीमें इस बार बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती दे चुकी हैं लेकिन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पायी हैं. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के […]

डुनेडिन : स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान की टीमें कल विश्व कप के मैच में जब एक दूसरे से खेलेंगी तो उनका इरादा टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने का होगा.

दोनों टीमें इस बार बड़ी टीमों को कड़ी चुनौती दे चुकी हैं लेकिन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पायी हैं. अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ उलटफेर के करीब पहुंची थी जब उसने चार विकेट 51 रन पर उखाड़ दिये थे लेकिन महेला जयवर्धने ने शतक जमाकर श्रीलंका को चार विकेट से जीत दिलायी.

स्काटलैंड ने भी सह मेजबान न्यूजीलैंड को परेशान कर दिया था जब जीत के लिए 143 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए उसने सात विकेट गंवा दिये थे.

दोनों एसोसिएट टीमें पूल ए में दोनों मैच हार चुकी हैं और क्वार्टर फाइनल में उनके प्रवेश की कोई संभावना नहीं है. दोनों का लक्ष्य टूर्नामेंट में एक जीत दर्ज करने का होगा. स्कॉटलैंड दो विश्व कप खेल चुका है लेकिन अभी तक जीत दर्ज नहीं कर पाया. स्कॉटलैंड और अफगानिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ आठ वनडे मैच खेले हैं जिनमें से अफगानिस्तान ने पांच जीते.

दुबई में पिछले महीने हुए मुकाबले में हालांकि स्काटलैंड ने 150 रन से जीत दर्ज की थी जब अफगान टीम 63 रन पर आउट हो गई थी. मध्यम तेज गेंदबाज जोश डावे ने 28 रन देकर छह विकेट लिये थे.

टीमें : स्काटलैंड :प्रेस्टन मोम्मसेन ( कप्तान ), कोइल कोएत्जर, रिची बेरिंगटन, फ्रेडी कोलमैन, मैथ्यू क्रास, जोश डावे, एलिस्डेयर इवांस, हामिश गार्डिनेर, मजीद हक, माइकल लीस्क, मैट मैकान, कालम मैेकलियोड, सफियान शरीफ, राब टेलर, लेन वार्डला.

अफगानिस्तान :मोहम्मद नबी ( कप्तान ), अफसर जजाइ, उस्मान गनी, आफताब आलम, असगर स्टानिकजइ, दौलत जदरान, गुलबदिन नाइब, हामिद हसन, जावेद अहमदी, नजीबुल्लाह जदरान, मीरवाइज अशरफ, नासिर जमाल, नवरोज मंगल, शापूर जदरान, सामिउल्लार शेनवारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें