ऑकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के साथ शनिवार 28 फरवरी को खेले जाने वाले मैच को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से होने वाली छींटाकशी के लिए भी तैयार हैं.ईडन पार्क पर होने वाले मुकाबले से संभवत: यह भी तय हो जायेगा कि पूल ए में चोटी पर कौन सी टीम रहेगी और वह क्वार्टर फाइनल में पूल बी से सबसे निचली पायदान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी.
हमें उनके हमलावर तेवरों की उम्मीद है और मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति का हिस्सा है और हमें उससे निबटना है. ह्णह्ण चौबीस वर्षीय एंडरसन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया है क्योंकि इन दोनों टीमों ने 2011 विश्व कप के बाद एक दूसरे के खिलाफ कोई ऐसा मैच नहीं खेला है जो पूरा हुआ हो.