28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की ओर से छींटाकशी होना तय है, लेकिन हम नहीं करेंगे : कोरी एंडरसन

ऑकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के साथ शनिवार 28 फरवरी को खेले जाने वाले मैच को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से होने वाली छींटाकशी के लिए भी तैयार हैं.ईडन पार्क पर होने वाले मुकाबले से संभवत: यह भी तय हो जायेगा कि पूल ए में चोटी […]

ऑकलैंड : ऑस्ट्रेलिया के साथ शनिवार 28 फरवरी को खेले जाने वाले मैच को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से होने वाली छींटाकशी के लिए भी तैयार हैं.ईडन पार्क पर होने वाले मुकाबले से संभवत: यह भी तय हो जायेगा कि पूल ए में चोटी पर कौन सी टीम रहेगी और वह क्वार्टर फाइनल में पूल बी से सबसे निचली पायदान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी.

इसलिए एंडरसन को लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम को हमलावर ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा और यदि छींटाकशी की शुरुआत होती है तो यह एकतरफा होगी.उन्होंने पत्रकारों से कहा, छींटाकशी की उनकी रणनीति के बारे में सभी जानते हैं जिसमें हम खुद को शामिल नहीं कर सकते हैं. एंडरसन ने कहा, हम मैदान पर नैसर्गिक व्यवहार करते हैं. हम उस पर कायम रहते हैं जो हमें करना है.

हमें उनके हमलावर तेवरों की उम्मीद है और मुझे लगता है कि यह उनकी रणनीति का हिस्सा है और हमें उससे निबटना है. ह्णह्ण चौबीस वर्षीय एंडरसन ने अब तक ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया है क्योंकि इन दोनों टीमों ने 2011 विश्व कप के बाद एक दूसरे के खिलाफ कोई ऐसा मैच नहीं खेला है जो पूरा हुआ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें