ब्रिजटाउन : वेस्टइंडीज के अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर डेसमंड हेन्स ने टी20 स्टार कीरोन पोलार्ड को भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान करार दिया है.हेन्स का मानना है कि धौनी की छवि उन्हें पोलार्ड में दिखती है. पोलार्ड भी मुश्किल परिस्थितियों में धोनी की तरह शांतचित रहते हैं और अच्छी तरह से खेल को परखते हैं.
कैरेबियाई प्रीमियर लीग में बारबाडोस ट्रिडेन्ट्स के मुख्य कोच हेन्स ने कहा, ‘‘मैं उन लोगों में शामिल था जिन्होंने पोलार्ड को बारबाडोस ट्रिडेन्ट्स का कप्तान बनाने का समर्थन किया था. मैंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ बिताये गये कुछ दिनों के दौरान उसे देखा था और मैं शुरु से मानता रहा हूं कि वह ऐसा खिलाड़ी हे जो क्रिकेट की अच्छी समझ रखता है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब वह बारबाडोस ट्रिडेन्ट्स का कप्तान है और हम साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मेरा उसके प्रति सम्मान बढ़ गया है. पोलार्ड मुझे काफी हद तक धोनी की याद दिलाता है.’’
हेन्स ने कैरेबियाई मीडिया से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि यह बड़ी तुलना है लेकिन मैं जानता हूं कि मैं क्या कह रहा हूं. वह मैदान के अंदर और बाहर टीम की बहुत अच्छी तरह से अगुवाई कर रहा है. उसकी खेल की समझ और मुश्किल परिस्थितियों में शांत बने रहने से मुझे धोनी की याद आती है.’’