न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. लेकिन मैकुलम से भी तेज अर्धशतक का रिकार्ड भारत के बांयें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है. हालांकि युवराज […]
न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने आज विश्व कप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. लेकिन मैकुलम से भी तेज अर्धशतक का रिकार्ड भारत के बांयें हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है.
हालांकि युवराज सिंह ने टी-20 में रिकार्ड बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप में खेलते हुए युवराज सिंह ने 2007 में मात्र 16 गेंद पर 58 रन की पारी खेली थी. जिसमें उनके 3 चौके और 7 छक्के शामिल हैं. जिन लोगों ने इस मैच को देखा है शायद ही भूल पायेंगे.
आज न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने सिर्फ 18 गेंद में 50 रन पूरे किये. उन्होंने अपने अर्धशतक में सात चौके और चार छक्के लगाये. मैकुलम ने विश्व कप में अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा. उन्होंने 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गये विश्व कप में कनाडा के खिलाफ सिर्फ 20 गेंद में अर्धशतक बनाया था.
वनडे क्रिकेट में यह तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे तेज पचासा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ( 16 गेंद ) और श्रीलंका के सनत जयसूर्या ( 17 गेंद) ने लगाया है.