21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ने कहा, भारत के लिये घरेलू मैच जैसा होगा एमसीजी पर खेलना

मेलबर्न : ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने आज स्वीकार किया कि मौजूदा चैंपियन के लिये एमसीजी पर यह मैच घरेलू मैदान पर खेलने जैसा होगा. डोनाल्ड ने ग्रुप बी के इस मैच […]

मेलबर्न : ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को बड़ी संख्या में भारतीय प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीद है और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने आज स्वीकार किया कि मौजूदा चैंपियन के लिये एमसीजी पर यह मैच घरेलू मैदान पर खेलने जैसा होगा.

डोनाल्ड ने ग्रुप बी के इस मैच से पूर्व कहा, यह भारत के लिये घरेलू मैच है. यहां लगभग एक लाख दर्शक पहुंच रहे हैं और इनमें भारतीय समर्थक ज्यादा होंगे. इसलिए दर्शकों को चुप रखना बड़ी बात होगी.

डोनाल्ड ने कहा कि यह स्थान अद्वितीय है और उनके खिलाड़ी इस अवसर का पूरा आनंद लेना चाहेंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस कहा, जब स्टेडियम खाली हो तब भी यदि आप मैदान पर उतरते हो तो खौफ पैदा होता है. यह बहुत बड़ा मैच है. दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, एमसीजी.
यही वजह है कि हम अपने देश के लिये खेलते हैं. दक्षिण अफ्रीका को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है लेकिन डोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम रविवार को होने वाले मैच से आगे के बारे में नहीं सोच रही है.उन्होंने कहा, यदि हम फिर से : फाइनल खेलने के लिये : यहां आते हैं तो यह शानदार होगा. इसका मतलब हमने अपनी जीजान लगाकर मैच खेला. हम रविवार के मैच पर ध्यान दे रहे हैं. अभी यही मायने रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें