28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने फील्डिंग कोच के इस्तीफे की खबरों को खारिज किया

क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने आज इन खबरों से इनकार किया कि क्षेत्ररक्षण कोच ग्रांट लुडेन ने कुछ सीनियर खिलाडियों के साथ मनमुटाव के बाद इस्तीफे की धमकी दी थी. टीम प्रबंधन ने कहा कि लुडेन अपनी मौजूदा भूमिका जारी रखेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर आगा अकबर ने इन खबरों से इनकार […]

क्राइस्टचर्च : पाकिस्तान टीम प्रबंधन ने आज इन खबरों से इनकार किया कि क्षेत्ररक्षण कोच ग्रांट लुडेन ने कुछ सीनियर खिलाडियों के साथ मनमुटाव के बाद इस्तीफे की धमकी दी थी. टीम प्रबंधन ने कहा कि लुडेन अपनी मौजूदा भूमिका जारी रखेंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मीडिया मैनेजर आगा अकबर ने इन खबरों से इनकार किया कि लुडेन और तीन खिलाडियों शाहिद अफरीदी, उमर अकमल और अहमद शहजाद के बीच कल ट्रेनिंग सत्र के दौरान मनमुटाव हुआ था जिसके बाद कोच ने पीसीबी अध्यक्ष को संदेश देकर इस्तीफा देने की धमकी दी थी.

अकबर ने बयान में कहा, इस तरह की खबरें बिलकुल गलत हैं कि तीन खिलाडियों अफरीदी, शहजाद और अकमल तथा क्षेत्ररक्षण कोच लुडेन के बीच मतभेद हैं और कोच ने इसके कारण इस्तीफा दे दिया है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. बोर्ड ने हालांकि कहा कि मौजूदा विश्व कप से पहले लुडेन ने अपना इस्तीफा भेजा था लेकिन उनके मुद्दे सुलझने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस ले लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें