लंदन : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को प्रतिष्ठित मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की मानद आजीवन सदस्यता दी गई है. एमसीसी ने बयान में कहा, मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को क्लब की आजीवन मानद सदस्यता दी है. जुलाई 2014 से एमसीसी की विश्व क्रिकेट समिति के सदस्य रहे गांगुली ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए और दोनों प्रारुपों में 132 विकेट चटकाए.
गांगुली ने 1996 में लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करते हुए पहली पारी में 131 रन बनाए. गांगुली को वर्ष 2000 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने 195 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की अगुआई की. उनकी अगुआई में भारत ने लार्ड्स पर 2002 में हुए नेटवेस्ट सीरीज का फाइनल भी जीता. लार्ड्स के दो सौ साल पूरे होने के जश्न के तौर पर पिछले साल द टाइम्स और लार्ड्स.ओआरजी द्वारा कराए पोल में इस मैच को इस मैदान पर खेला गया सबसे महान मैच चुना गया.