दुबई : चेतेश्वर पुजारा ने आईसीसी की आज जारी नवीनतम रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में अपना छठा स्थान बरकरार रखा है जबकि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आठवें स्थान के साथ भारतीय गेंदबाजों के बीच शीर्ष पर हैं. पुजारा शीर्ष 20 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं.
दायें हाथ के बल्लेबाज पुजारा के 777 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला 903 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं. आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क तीसरे एशेज टेस्ट में 187 रन की पारी खेलने के बाद तीन स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
टेस्ट गेंदबाजों की सूची में अश्विन और बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपना आठवां और 10वां स्थान बरकरार रखा है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जहीर खान 17वें पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके बाद उनके हमवतन वर्नन फिलेंडर का नंबर आता है.