सिडनी : चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व अगर आप पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी से बात करेंगे तो वह यही कहेगा कि हम जीतना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 1992 विश्व कप में पहली बार भिडंत से ही पाकिस्तान भारत के खिलाफ पांच मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाया है.
कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि उनकी टीम इस बार इस मिथक को तोड देगी. मिसबाह ने कहा, इतिहास बदलने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. मुझे नहीं पता कि हम वे सभी मैच क्यों हारे. शायद वे सभी टीमें अहम मुकाबले के दबाव से निपटने में विफल रही. पाकिस्तान 1992, 1996, 1999 और 2011 में लक्ष्य का पीछा करते हुए नाकाम रहा जबकि 2003 में भारत ने सेंचुरियन में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की.