28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार टीवी की सहायक कंपनी ने 302 करोड़ में आईपीएल के मीडिया अधिकार खरीदे

मुंबई : स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी नोवी डिजिटल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तीन सत्र के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मीडिया अधिकार 302.2 करोड़ रुपये में खरीदे. बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि इन मीडिया अधिकारों के लिये बोलियां लगाई गई थी और उसके आधार पर 2015, 2016 और 2017 […]

मुंबई : स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी नोवी डिजिटल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तीन सत्र के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मीडिया अधिकार 302.2 करोड़ रुपये में खरीदे.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि इन मीडिया अधिकारों के लिये बोलियां लगाई गई थी और उसके आधार पर 2015, 2016 और 2017 के लिये ये अधिकार दिये गए हैं. बोर्ड की मार्केटिंग समिति की आज यहां बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि रिजर्व प्राइज 120 करोड़ रुपये रखा गया था. इनके लिये टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, मल्टीस्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोवी डिजिटल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर भेजे थे.

मार्केटिंग समिति ने टेंडर प्रक्रिया के बाद इंटरनेट और मोबाइल प्रसारण अधिकार (अमेरिका को छोड़कर दुनिया भर के लिये) स्टार को दिये. अमेरिका के लिये डिजिटल अधिकार देने का फैसला अगले छह सप्ताह में किया जायेगा. आईपीएल का अगला सत्र आठ अप्रैल से 24 मई तक खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें