मुंबई : स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी नोवी डिजिटल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तीन सत्र के लिये इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ मीडिया अधिकार 302.2 करोड़ रुपये में खरीदे.
बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने कहा कि इन मीडिया अधिकारों के लिये बोलियां लगाई गई थी और उसके आधार पर 2015, 2016 और 2017 के लिये ये अधिकार दिये गए हैं. बोर्ड की मार्केटिंग समिति की आज यहां बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि रिजर्व प्राइज 120 करोड़ रुपये रखा गया था. इनके लिये टाइम्स इंटरनेट लिमिटेड, मल्टीस्क्रीन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और नोवी डिजिटल इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर भेजे थे.