कराची: आलोचनाओं से घिरे पाकिस्तान के कोच डेव वाटमोर ने स्वीकार किया कि उनके और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के लिये वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 में जीत सही समय पर मिली है.वाटमोर ने ‘एक्सप्रेस’ समाचार पत्र से कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि चैंपियन्स ट्राफी में हमारे प्रदर्शन के बाद मेरी बेवजह आलोचना की गयी और इससे मैं प्रभावित हुआ. इसलिए वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करना हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण था. ’’ पाकिस्तान के चैंपियन्स ट्राफी में खराब प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के वाटमोर की कड़ी आलोचना की गयी थी. वह मार्च 2012 में पद संभालने के बाद अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी20 दोनों श्रृंखलाओं में हराया था.