मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग का मानना है कि त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में खराब प्रदर्शन विश्व कप में भारत के लिये नुकसानदेह साबित होगा. उन्होंने कहा , ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंचेंगे. त्रिकोणीय श्रृंखला से पहले मैं भारत को भी गिन रहा था. भारत की गेंदबाजी कमजोर है लेकिन मुझे लगा कि बल्लेबाज काफी रन बना लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
उन्होंने कहा कि अब भारतीय बल्लेबाजों को ही मैच जीतने होंगी क्योंकि गेंदबाजी में दम नहीं है. उन्होंने कहा , दोनों ओर से दो नयी गेंद भारतीय शीर्ष क्रम के लिये चिंता का सबब है. भारत के पास हालांकि कोहली, रैना, रोहित और रहाणे के रहते अच्छे बल्लेबाज हैं.