31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब लोगों से बचने के लिए धौनी छुप गये थे पार्लर में

नयी दिल्ली : अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में मैदान पर अपने प्रदर्शन के बजाय हेयर स्टायल बदलने के कारण अधिक मशहूर रहे महेंद्र सिंह धौनी अपने बालों के प्रति काफी सजग रहते थे और रांची के एक सैलून में लगातार जाते थे जिसका नाम ‘मैनली ब्यूटी पार्लर’ था. पत्रकार बिश्वदीप घोष ने अपनी […]

नयी दिल्ली : अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में मैदान पर अपने प्रदर्शन के बजाय हेयर स्टायल बदलने के कारण अधिक मशहूर रहे महेंद्र सिंह धौनी अपने बालों के प्रति काफी सजग रहते थे और रांची के एक सैलून में लगातार जाते थे जिसका नाम ‘मैनली ब्यूटी पार्लर’ था.

पत्रकार बिश्वदीप घोष ने अपनी किताब एमएसडी, द मैन, द लीडर में रांची के इस साधारण से लड़के की बालों के प्रति लगाव की दास्तां बयान की है जो नाई की की छोटी से दुकान से अब देश की सबसे महंगे पार्लर में बाल बनवाता है. धौनी बाद में मशहूर ब्यूटी क्लिनिक ‘काया’ के ग्राहक बने लेकिन कभी वह ‘मैनली ब्यूटी पार्लर’ के नियमित ग्राहक हुआ करते थे.

सैलून में बाल काटने वाले गुड्डू ने ‘द टेलीग्राफ’ से कहा, ‘वो तो अब बडे आदमी हो गये हैं. इसका जिक्र किताब में किया गया है. एक दिलचस्प घटना तब घटी जब वह रांची में काया ब्यूटी क्लिनिक में छुप गये थे. एक दोपहर को वह वहां बाल कटवाने के लिये गये थे और लोगों को इस बारे में पता चल गया. हजारों लोग वहां पहुंच गये. दुकान के दरवाजे बंद कर दिये गये और स्थानीय पुलिस की मदद से ही धौनी को बाहर निकाला जा सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें