मैनचेस्टर: केविन पीटरसन ने शानदार शतक जड़कर ओल्ड ट्रैफर्ड में खेल जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया के शिकंजे को ढीला करते हुए इंग्लैंड को मैच में वापसी दिलाई. हालांकि मेजबान टीम को फॉलो ऑन से बचने के लिए अभी भी 34 रनों की और दरकार है.
पीटरसन ने आज 113 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने करियर का 23वां टेस्ट शतक जमाया और अपनी टीम को मैच में वापसी दिलाई. हालांकि चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पीटरसन सहित विपक्षी टीम के तीन विकेट झटक लिए. इंग्लैंड ने 294 रनों के स्कोर पर अपने सात गंवा दिए हैं. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने पहली पारी सात विकेट पर 527 रन बनाने के बाद घोषित की थी.
गौरतलब है कि पांच टेस्ट मैंचों की इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया 0-2 से पिछड़ रहा है और अगर उसे एशेज पर दोबारा कब्जा जमाना है तो इस टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.