कोलंबो: जेपी डुमिनी ने बल्ले से कमाल दिखाने के बाद फिरकी का जादू भी चलाया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 12 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका ने डुमिनी की 52 गेंद में खेली 51 रन की पारी की मदद से छह विकेट पर 115 रन बनाए.
कामचलाउ आफ स्पिनर डुमिनी ने इसके बाद गेंदबाजी में भी धमाल करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. श्रीलंका की ओर से पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने 53 गेंद में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 59 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्हें दूसरे छोर पर अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज कुशाल परेरा (11) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.
वेन पार्नेल और मोर्ने मोर्कल ने डुमिनी का अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: आठ और 28 रन देकर दो दो विकेट हासिल किए. श्रीलंका को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 21 रन की दरकार थी लेकिन पर्नेल ने 19वां ओवर मेडन फेंकने के अलावा सचित्र सेनानायके (00) और लसिथ मलिंगा (00) को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी कर दिया.
मोर्कल के अंतिम ओवर में सिर्फ आठ रन बने जिससे दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की.