एडीलेड : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और एडीलेड ओवल में रविवार को भारत एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच के सभी टिकट बिक गये हैं. आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रविवार […]
एडीलेड : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले अभ्यास मैच को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है और एडीलेड ओवल में रविवार को भारत एवं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अभ्यास मैच के सभी टिकट बिक गये हैं.
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, रविवार को एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच होने वाले मैच और सिडनी के ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्सपार्क में पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के लिए कोई टिकट नहीं बचा है. टिकट के बिना आने वाले प्रशंसकों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.
विश्व कप से पहले विभिन्न टीमें कुल 14 अभ्यास मैचों में हिस्सा लेंगी जो आठ से 13 फरवरी के बीच एडीलेड, क्राइस्टचर्च, मेलबर्न और सिडनी में खेले जायेंगे.