22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के सामने चेन्नई ने टेके घुटने

मुंबई : मिशेल जानसन और प्रज्ञान ओझा की धारदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल छह में चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार सात जीत के अभियान पर विराम लगाते हुए आज यहां 60 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. जानसन ने 27 जबकि ओझा ने 11 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे मुंबई के 140 रन […]

मुंबई : मिशेल जानसन और प्रज्ञान ओझा की धारदार गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल छह में चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार सात जीत के अभियान पर विराम लगाते हुए आज यहां 60 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की.

जानसन ने 27 जबकि ओझा ने 11 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे मुंबई के 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 79 रन पर ढेर हो गई. लसिथ मलिंगा ने भी छह रन देकर दो विकेट हासिल किए. आईपीएल इतिहास में यह चेन्नई सुपरकिंग्स का न्यूनतम स्कोर है जबकि टीम को रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले उसकी सबसे बड़ी हार 36 रन की थी जो उसे 2010 में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों मिली थी.

सुपरकिंग्स की ओर से माइक हसी (22), रविंद्र जडेजा (20) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. इससे पहले रविंद्र जडेजा (29 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में अनुशासित गेंदबाजी से सुपरकिंग्स ने मुंबई को पांच विकेट पर 139 रन के स्कोर पर रोक दिया. कप्तान रोहित शर्मा (30 गेंद में नाबाद 39) और हरभजन सिंह (11 गेंद में नाबाद 25) ने छठे विकेट के लिए 4.5 ओवर में 57 रन की अटूट साङोदारी करके टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल छह में अपने पांचों मैच जीतने वाला मुंबई इंडियन्स 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. चेन्नई की टीम तीसरी हार के बावजूद 12 मैचों में नौ जीत से 18 अंक जुटाकर शीर्ष पर बनी हुई है. आईपीएल छह में वानखेड़े स्टेडियम में अपना सबसे कम स्कोर बनाने के बाद मुंबई ने गेंदबाजी में जोरदार वापसी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें