बुलावायो : जिम्बाब्वे को फिर से करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की निगाह अब एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं. भारत ने आज चौथे मैच में जिम्बाब्वे को नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-0 की बढ़त हासिल कर ली.कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह 5-0 से जीत दर्ज करने के बारे में सोच रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर. हम जीत के साथ अंत करना चाहते हैं और मुस्कराते हुए स्वदेश लौटना चाहते हैं. हम श्रृंखला का अंत सही तरीके से करना चाहते है. यदि हम अपनी रणनीतियों को सही तरह से लागू करते हैं तो अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे. ’’
कोहली ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘‘पिच से शुरु में मदद मिल रही थी और पहले हमारे गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभायी और बाद में रोहित और रैना ने अच्छी तरह से मैच समाप्त किया. ’’ रोहित शर्मा (नाबाद 64) और सुरेश रैना (नाबाद 65) ने 122 रन की अटूट साङोदारी की जिससे भारत ने 145 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. कोहली ने कहा, ‘‘रोहित को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगा. वह श्रृंखला के शुरु में रन नहीं बना पाया था.’’