31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत पर होगा दबाव : राजू

नयी दिल्ली : विश्व कप में भारत भले ही पाकिस्तान से कभी नहीं हारा हो लेकिन पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू का मानना है कि इस बार एडीलेड में चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले पहले मुकाबले में दबाव गत चैम्पियन भारतीय टीम पर होगा. एशियाई क्रिकेट परिषद के विकास अधिकारी राजू ने कहा , पाकिस्तान […]

नयी दिल्ली : विश्व कप में भारत भले ही पाकिस्तान से कभी नहीं हारा हो लेकिन पूर्व स्पिनर वेंकटपति राजू का मानना है कि इस बार एडीलेड में चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच होने वाले पहले मुकाबले में दबाव गत चैम्पियन भारतीय टीम पर होगा.

एशियाई क्रिकेट परिषद के विकास अधिकारी राजू ने कहा , पाकिस्तान की तुलना में भारत ने पिछले कुछ समय में बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन गत चैम्पियन होने के नाते और विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सौ फीसदी रिकार्ड होने के कारण दबाव हम पर होगा. पाकिस्तान के पास खोने के लिये कुछ नहीं है और हमारे पास पाने के लिये सब कुछ है.

राजू ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 1992 विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्य थे. उन्होंने कहा , लोग विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले देखने के इस कदर आदी हो गए हैं कि दबाव स्वत: ही हम पर बन जाता है. लेकिन आपको चैम्पियन टीम बनना है तो हर हालात में अच्छा प्रदर्शन करके जीत के साथ आगाज करना होगा. उन्होंने कहा कि फील्डिंग पाबंदियों और पावरप्ले के आईसीसी के नये नियमों के तहत उपमहाद्वीप की टीमों के लिये सेमीफाइनल में जगह बनाना कठिन होगा.

उन्होंने कहा , 1992 से अब तक में काफी फर्क आ गया है. उस समय सीमारेखा नहीं होती थी और फील्डिंग पाबंदियां भी नहीं थी. अब 30 गज के भीतर पांच फील्डर होते हैं और पावरप्ले भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें