मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष कलाकार जेसिका माउबाय, टिना अरेना, नथानियेल और डेरिल ब्रेथवेट आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन समारोह में मेलबर्न सिम्फनी आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे जबकि चोंग लिम इसके निर्देशक होंगे. विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री जान एरेन ने आज यह ऐलान किया. उद्घाटन समारोह 12 फरवरी को होगा जबकि पहला […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष कलाकार जेसिका माउबाय, टिना अरेना, नथानियेल और डेरिल ब्रेथवेट आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन समारोह में मेलबर्न सिम्फनी आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुतियां देंगे जबकि चोंग लिम इसके निर्देशक होंगे.
विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री जान एरेन ने आज यह ऐलान किया. उद्घाटन समारोह 12 फरवरी को होगा जबकि पहला मैच 14 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा. एरेन ने कहा , आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 23 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और मेलबर्न उद्घाटन समारोह के लिये पूरी तरह तैयार है. टूर्नामेंट का सह मेजबान न्यूजीलैंड भी क्राइस्टचर्च में उद्घाटन समारोह का आयोजन करेगा.
आईसीसी विश्व कप 2015 के मुख्य कार्यकारी जान हर्नडेन ने कहा , इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट के लिये विक्टोरिया सरकार के साथ काम करना सुखद रहा. उद्घाटन समारोह के टिकट मिनटों में बिक गए और उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद आयेगा. वहीं क्राइस्टचर्च में होने वाले कार्यक्रम में न्यूजीलैंड के मशहूर कलाकार, महान क्रिकेटर सर रिचर्ड हैडली और स्टीफन फ्लेमिंग मौजूद होंगे.