मेलबर्न : भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को लगता है कि भारतीय खिलाड़ियों के बढ़ते आत्मविश्वास को देखते हुए हमारी टीम विदेशी सरजमीं पर लगातार जीत दर्ज कर सकती है और आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में होने वाले 2015 विश्व कप खिताब बरकरार रख सकती है.
भारतीय टीम हाल में घरेलू और विदेशी मैदान पर चैम्पियन की तरह खेली लेकिन कपिल को लगता है कि इंग्लैंड में इस साल चैम्पियंस ट्राफी में मिली जीत 2015 में होने वाले विश्व कप के लिये अहम साबित हो सकती है.
कपिल ने टूर्नामेंट के कल यहां इस विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा के मौके पर कहा, मुझे लगता है कि हाल में यह हो रहा है, टीम ने खुद पर विश्वास करना शुरु कर दिया है, यही आत्मविश्वास है.उन्होंने कहा, मुझे लगता है किचैम्पियंस ट्राफी को जीतने से उनके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई. हम सिर्फ इतनी उम्मीद कर रहे हैं कि वे जिस तरह से खेल रहे हैं, वे इसी लय को जारी रखें.
कपिल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के भारत में आईपीएल में खेलने से क्रिकेट के बारे में क्रिकेटरों के बीच विचारों के आदान प्रदान से भारतीय खिलाड़ियों के सोचने की प्रवृति को बदलने में मदद मिली है.