कराची : विश्व कप में एक महीने से कम का समय बचे होने के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज कहा कि वे खिलाडियों के साथ अनुबंध संबंधी विवाद को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा, ‘यह बडी बात नहीं है कि खिलाडी कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं और उनकी कुछ चिंताएं हैं लेकिन हमारे प्रतिनिधि उनसे न्यूजीलैंड में बातचीत कर रहे हैं और इससे टीम का वर्तमान दौरा ना तो प्रभावित हो रहा है और ना ही होगा.’
पीसीबी ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि वह वर्तमान वार्षिक अनुबंधों को तीन और महीने के लिए बढा देगी जिसका उद्देश्य जाहिर तौर पर प्रदर्शन के आधार पर नये दीर्घकालीन अनुबंध देना था. लेकिन कप्तान मिसाबाह उल हक समेत खिलाडियों ने अस्थायी व्यवस्था को मानने से इनकार कर दिया जिससे विवाद शुरू हो गया.