नयी दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर छह भाषाओं में प्रसारण किया जाएगा. आज इसकी घोषणा की गई. भारत 15 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खिताब के बचाव के अपने अभियान की शुरुआत करेगा.
भारत में इस टूर्नामेंट का आयोजन हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, कन्नड, मलयालम और बंगाली में किया जाएगा जिससे प्रशंसकों को अपनी पसंद की भाषा में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को देखने का मौका मिलेगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड कर रहे हैं.