नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायाधीश आरएम लोढ़ा को सुप्रीम कोर्ट ने एक नयी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके तहत वे उस कमेटी के प्रमुख बनाये गये हैं, जो इस बात का निर्णय करेगी कि सट्टेबाजी में लिप्त एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को क्या सजा दी जाये.
साथ ही यह कमेटी इस बात का निर्णय भी करेगी कि आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का भविष्य क्या होगा. इसके साथ ही यह समिति बीसीसीआई को अपना कामकाज चलाने के लिए सुझाव और सिफारिशें भी सुझायेगी. हितों का टकराव न हो, इस बात का ध्यान भी समिति रखेगी.
समिति के अध्यक्ष जस्टिस लोढ़ा ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा, क्रिकेट के प्रशासन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता लाने के लिए समिति हर संभव कोशिश करेगी. साथ ही समिति इस बात का ध्यान भी रखेगी कि कोर्ट के दिशा-निर्देश के आधार पर खेल की शुद्धता को कायम रखा जाये.
इस समिति में जस्टिस आरएम लोढ़ा के अलावा सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज जस्टिस अशोक भान और जस्टिस आर वी रवींद्रन शामिल हैं. जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि क्रिकेट को बचाना आवश्यक है, हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि क्रिकेट प्रेमियों को किसी तरह की निराशा का सामना न करना पड़े.