नयी दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी वृत्तचित्र फिल्म 200 नॉट आउट की मार्केटिंग आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट करेगा.कंपनी ने एक बयान में कहा , सचिन तेंदुलकर पर बनी 200 नाट आउट फिल्म के निर्माताओं ने भारत की शीर्ष खेल और मनोरंजन कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट को फिल्म की मार्केटिंग के लिए चुना है. फिल्म से जुड़ी तमाम ब्रांड साझेदारियां और प्रचार का जिम्मा यही कंपनी संभालेगी.
फिल्म का निर्देशन जेम्स एर्सकाइन ने किया है. इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज किया जायेगा.तेंदुलकर पहले एशियाई बन जायेंगे जिनके जीवन पर बनी वृत्तचित्र फिल्म का थिएटर में प्रदर्शन किया जायेगा.