28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने शाही जीत से श्रृंखला पर कब्जा किया

पल्लेकेल : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद शतक और कुमार संगकारा के साथ उनकी बड़ी साझेदारी से श्रीलंका ने आज यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका की टीम टास जीतकर पहले […]

पल्लेकेल : सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के नाबाद शतक और कुमार संगकारा के साथ उनकी बड़ी साझेदारी से श्रीलंका ने आज यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की.

दक्षिण अफ्रीका की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन पर आउट हो गयी. उसकी तरफ से जेपी डुमिनी ने 97 और हाशिम अमला ने 77 रन बनाये. श्रीलंका के लिये अजंता मेंडिस ने 51 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा ने 52 रन देकर तीन विकेट लिये.

दक्षिण अफ्रीकी पारी में दो विकेट लेने वाले दिलशान ने बाद में बल्ले से भी कमाल दिखाया तथा 115 रन की नाबाद पारी खेली. उन्होंने संगकारा (91) के साथ दूसरे विकेट के लिये 184 रन की साझेदारी की जिससे श्रीलंका ने 44 ओवर में दो विकेट पर 239 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

श्रीलंका ने पहले दोनों वनडे जीते थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में जीत दर्ज करके अपनी उम्मीदें बरकरार रखी थी. पांचवां मैच 31 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा. दिलशान ने शुरु से एक छोर संभाले रखा तथा अपने करियर का 17वां शतक पूरा किया. उन्होंने 130 गेंद खेली तथा 16 चौके लगाये. माहेला जयवर्धने ( 12 ) का विकेट जल्दी गंवाने के बाद दिलशान और संगकारा ने सहजता से पारी आगे बढ़ायी और दक्षिण अफ्रीकी लक्ष्य को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

संगकारा आखिरी क्षणों में तेजी से रन बनाकर शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन इसी प्रयास में उन्होंने मिड आफ पर कैच थमा दिया. उन्होंने अपनी पारी में 101 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें