विश्व कप शुरू होने में महज 23 दिन रह गये हैं और आज भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत शर्मनाक दिन रहा. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने क्रिकेट प्रशासक और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बड़ा झटका दिया है. श्रीनिवासन को कोर्ट ने बीसीसीआई चुनाव […]
विश्व कप शुरू होने में महज 23 दिन रह गये हैं और आज भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत शर्मनाक दिन रहा. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने क्रिकेट प्रशासक और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को बड़ा झटका दिया है.
श्रीनिवासन को कोर्ट ने बीसीसीआई चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. कोर्ट ने हितों के टकराव मामले में श्रीनिवासन को फटकार भी लगाया है. हालांकि स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीनि को दोषी नहीं माना गया है. लेकिन श्रीनि के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा को स्पॉट फिक्सिंग में शामिल पाया गया और उनके खिलाफ सजा के लिए तीन सदस्यीय कमिटि का गठन किया गया है.
बहरहाल जो भी हो आज जो कुछ भी हुआ यह भारतीय क्रिकेट के नजरीये से सही नहीं हुआ है. भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे विश्व कप खेलना है. अब सवाल है कि क्या स्पॉट फिक्सिंग का छींटा भारतीय टीम पर भी पड़ने वाला है. क्या इतना कुछ होने के बाद भारतीय टीम अपना सौ प्रतिशत दे पायेगी. अगर ऐसा होता है तो विश्व कप में भारत को बड़ा झटका लग सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के भविष्य पर भी सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. क्या यह दोनों टीमें अगले सीजन में भाग लेगी. वर्तमान टीम में चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल के लगभग आधा दर्जन खिलाड़ी शामिल हैं. वैसे में जब उनकी टीमों पर बैन लगने वाली है क्या खिलाड़ी पर इसका असर नहीं पड़ेगा. क्या खिलाड़ी मैदान पर अपना सौ फीसदी दे पायेंगे.
टीम इंडिया इन दिनों पहले से ही काफी दबाव में है. टीम को ऑस्ट्रेलिया में लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है. टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब त्रिकोणीय श्रृंखला में बाहर होने का खतरा बन गया है. पहले से दबाव में चल रही टीम पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला दोहरा असर डाल सकता है.