रांची : मध्यक्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी के दूसरे दोहरे शतक की बदौलत झारखंड ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की. इस सत्र के दूसरे मैच में त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद दोहरा […]
रांची : मध्यक्रम के बल्लेबाज इशांक जग्गी के दूसरे दोहरे शतक की बदौलत झारखंड ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 556 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की.
इस सत्र के दूसरे मैच में त्रिपुरा के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक बनाने वाले जग्गी ने आज फिर नाबाद 201 रन बनाकर अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर की बराबरी की. इस 25 वर्षीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 342 गेंद खेली तथा 21 चौके और चार छक्के लगाये.
उन्होंने इस बीच कुशाल सिंह (69) के साथ सातवें विकेट के लिये 177 रन की बडी साझेदारी निभायी जिससे सुबह चार विकेट पर 295 रन से अपनी पारी आगे बढाने वाला झारखंड विशाल स्कोर तक पहुंच पाया. हैदराबाद की तरफ से आकाश भंडारी ने चार और आशीष रेड्डी ने तीन विकेट लिये. हैदराबाद ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 55 रन बनाये. इस तरह से वह अब भी झारखंड से 501 रन पीछे है. स्टंप उखडने के समय अक्षत रेड्डी 20 और हनुमा विहारी 23 रन पर खेल रहे थे.