जमशेदपुर : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को हैदराबाद के खिलाफ 21 जनवरी से जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रांची में होने वाले रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के लिये झारखंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव राजेश वर्मा के अनुसार आरोन को मध्यम गति के गेंदबाज जसकरण सिंह की जगह टीम में लिया गया है. आरोन हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेले थे. झारखंड और हैदराबाद दोनों की टीमें मैच के लिये रांची पहुंच चुकी हैं.