32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

31 गेंद में शतक जमाकर एबी डिविलियर्स ने सबको कर दिया हैरान

जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे मैच में सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. डिविलियर्स ने महज 31 गेंदों में 11 छक्‍के और 7 चौकों की मदद से बनाया. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आज डिविलियर्स ने यह रिकार्ड बनाया […]

जोहानिसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे मैच में सबसे तेज शतक का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. डिविलियर्स ने महज 31 गेंदों में 11 छक्‍के और 7 चौकों की मदद से बनाया. वेस्‍टइंडीज के खिलाफ डरबन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में आज डिविलियर्स ने यह रिकार्ड बनाया है. डिविलियर्स ने न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज कोरी एंडरसन (36 बेंद में 131 रन) का रिकार्ड तोड़ा है.

डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में आज यहां तीसरे नंबर पर उतरकर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी अपने आक्रामक तेवर जारी रखकर 31 गेंदों पर शतक जडा. यह एकदिवसीय ही नहीं लिस्ट ए में भी सबसे तेज सैकडा है.

इससे पहले वनडे में सबसे तेज शतक का रिकार्ड न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन के नाम पर था जिन्होंने पिछले साल एक जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही क्वीन्सटाउन में 36 गेंद पर शतक बनाकर शाहिद अफरीदी के रिकार्ड को तोडा था. इस तरह से एंडरसन का रिकार्ड केवल एक साल 18 दिन तक ही कायम रहा जबकि अफरीदी का रिकार्ड 16 साल तक रहा था. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिविलियर्स से पहले सबसे तेज शतक का रिकार्ड मार्क बाउचर के नाम पर था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2006 में 44 गेंदों पर सैकडा पूरा किया था. बाउचर का रिकार्ड अब ओवरआल सूची में चौथे स्थान पर है.

इस तरह से अब वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाम पर दर्ज हो गया है. टी20 में रिचर्ड लेवी ने 45 गेंदों पर सैकडा जडा था. टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक का रिकार्ड संयुक्त रुप से वेस्टइंडीज के विव रिचर्डस और पाकिस्तान के मिसबाह उल हक ( दोनों 56 गेंद ) के नाम पर है.

वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का पिछला रिकार्ड सनथ जयसूर्या के नाम पर था. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में केवल 17 गेंदों पर पचासा पूरा किया था. डिविलियर्स ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाये और इस तरह से उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्के के रोहित शर्मा के रिकार्ड की बराबरी की. रोहित ने भी श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में अपनी 264 रन की पारी के दौरान 16 छक्के लगाये थे.

डिविलियर्स ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने 149 रन बनाये जिसके लिये 44 गेंद खेली तथा नौ चौके और 16 छक्के लगाये. दक्षिण अफ्रीका की पारी में तीन बल्लेबाजों हाशिम अमला (नाबाद 153 ), रिली रोसो (128) और डिविलियर्स ने शतक जडे. यह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अवसर है जबकि एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाये. एक पारी में दो शतक 116 बार लग चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी में दो विकेट पर 439 रन बनाये और यह एकदिवसीय मैचों में उसका सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2006 में इसी मैदान पर नौ विकेट पर 438 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका हालांकि पांच रन से श्रीलंका के 443 रन के उच्चतम स्कोर का रिकार्ड तोडने से चूक गया.

*एक नजर सबसे तेज शतक के रिकार्ड पर

1. एबी डिविलियर्स (अक्षिण अफ्रीका) – 31 गेंद, 102 रन

2. कोरी एंडरसन (न्‍यूजीलैंड) – 36 गेंद, 131 रन

3. शाहिद अफरीदी (पाकिस्‍तान) – 37 गेंद, 102 रन

4. मार्क बाउचर (दक्षिण अफ्रीका) – 44 गेंद, 147 रन

5. ब्रायन लारा (वेस्‍टइंडीज) – 45 गेंद, 117 रन

6. शाहिद अफरीदी (पाकिस्‍तान) – 45 गेंद, 102 रन

7. जेसी रायडर (न्‍यूजीलैंड) – 46 गेंद, 104 रन

8. सनत जयसूर्या (श्रीलंका) – 48 गेंद,134 रन

9. केविन जोसेफ ओ’ब्रायन (आयरलैंड) – 50 गेंद,113 रन

10. विराट कोहली (भारत) – 52 गेंद, 100 रन

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें