31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेशावर के स्कूली बच्चों से मिले पाक क्रिकेटर, कहा, बच्‍चों को लिए विश्व कप जीतेंगे

कराची : पाकिस्तान की विश्व कप टीम के सदस्यों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकवादी हमले में बचे बच्चों से मुलाकात की और उन बच्चों के परिवारों वालों से भी मिले. ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को हुए हमले में सैकड़ों बच्‍चे मारे गए थे. पाकिस्तानी खिलाडियों ने इस हमले में घायल हुए […]

कराची : पाकिस्तान की विश्व कप टीम के सदस्यों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर आतंकवादी हमले में बचे बच्चों से मुलाकात की और उन बच्चों के परिवारों वालों से भी मिले. ज्ञात हो कि 16 दिसंबर को हुए हमले में सैकड़ों बच्‍चे मारे गए थे.

पाकिस्तानी खिलाडियों ने इस हमले में घायल हुए बच्चों और परिवार वालों से हाथ मिलाए जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि बच्चों का साहस विश्व कप जीतने के टीम के प्रयास में प्रेरणा का काम करेगा. मिसबाह ने कहा, यह शानदार अहसास है. बच्चों ने हमें अदम्य साहस दिया है और हमें विश्व कप के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.

सबसे अच्छी चीज यह है कि ये बच्चे दोबारा स्कूल आने लगे हैं और इनका साहस खिलाडियों के लिए उत्साहवर्धक संकेत है, यह दिखाता है कि आप चाहे कुछ भी करो उसमें कभी हार मत मानो. इस प्रेरणा के साथ हम विश्व कप जीतने की कोशिश करेंगे. शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, अहमद शहजाद, मोहम्मद इरफान और अहसान आदिल भी अपने कप्तान के साथ बच्चों को मिलने पहुंचे.
आतंकवादियों ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला किया था जिसमें 135 स्कूली बच्चे मारे गए थे जबकि कई घायल हुए थे. अनुभवी आलराउंडर अफरीदी ने कहा कि वह घायल बच्चों के साहस से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, हम इन बच्‍चों से काफी प्रेरित हैं. मैंने एक बच्चे से पूछा कि छाती पर गोली लगने के बाद तुम कैसे बच्चे तो उसने कहा कि वह कमजोर दिल का नहीं है.
उन्‍होंने कहा, हम भी विश्व कप में ऐसा ही साहक दिखाना चाहते हैं और अपने देश और अपने लोगों और इन जैसे बच्चों के लिए टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं. इरफान ने बताया कि वे जिन बच्चों से मिले उनमें से अधिकांश ने खिलाडियों से सिर्फ एक आग्रह किया.
इरफान ने कहा, वे सिर्फ उनके लिए विश्व कप जीतकर लाने के लिए कह रहे थे.
ये बच्चे और शहीद टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हमारे लिए बड़ी प्रेरणा हैं. खिलाडियों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कुछ अधिकारी और टीम मैनेजर नावेद चीमा भी गए थे जिन्होंने पीसीबी की ओर से स्कूल को 75 लाख रुपये का दान देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें