मेलबर्न : रोमांचक टेस्ट श्रृंखला के बाद एक बार फिर भारत का सामना करने को तैयार ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कल यहां टीम इंडिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के मुकाबले के कड़ा होने की भविष्यवाणी की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी कई बार उलझे थे और स्टॉर्क को सिडनी में चौथे टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के आउट होने का जरूरत से जश्न मनाने पर फटकार भी लगायी गयी.
दुनिया की नंबर एक और नंबर दो वनडे टीमों के बीच कल होने वाले मैच के संदर्भ में स्टार्क ने कहा कि उन्हें कड़े मुकाबले की उम्मीद है.स्टार्क ने कहा, टेस्ट श्रृंखला काफी कड़ी रही थी. दो बेहतरीन टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही थी और रविवार को भी ऐसा ही होने वाला है. खिलाड़ियों के दो समूह अपने अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, टेस्ट श्रृंखला शानदार थी और रविवार को भी इससे अलग कुछ नहीं होगा.
स्टॉर्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन देकर चार विकेट हासिल किए जिससे आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जीत के साथ बोनस अंक भी हासिल किया. इन चार विकेट के साथ वह अपने 29वें मैच में विकेटों का अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. इस तेज गेंदबाज ने वनडे क्रिकेटमेंअब तक 21 . 58 की प्रभावी औसत के साथ विकेट चटकाये हैं.