22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रायुडु ने दिखाया कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि अंबाती रायुडु का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण उन सभी के लिये प्रेरणा है जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद पाले हुए हैं. जडेजा ने आज यहां टेरी के पुरस्कार वितरण समारोह से इतर पीटीआई से कहा, ‘‘मुङो याद है कि रायुडु ने तब प्रथम […]

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा का मानना है कि अंबाती रायुडु का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण उन सभी के लिये प्रेरणा है जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की उम्मीद पाले हुए हैं. जडेजा ने आज यहां टेरी के पुरस्कार वितरण समारोह से इतर पीटीआई से कहा, ‘‘मुङो याद है कि रायुडु ने तब प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था जब मैं भारत के लिये खेल रहा था. उसे दस साल लग गये और आखिर में वह सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने में सफल रहा. इससे पता चलता है कि किसी को भी जिंदगी में कभी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुङो नहीं लगता कि अधिकतर लोगों ने यह सोचा होगा कि रायुडु भारत के लिये खेलने में सफल रहेगा हालांकि उसकी प्रतिभा पर किसी को शक नहीं था. वह आईसीएल में खेला था जो मान्यताप्राप्त लीग नहीं थी और इसके बाद हालात बदले. ’’ जडेजा ने कहा, ‘‘एक बार जब आप इन सब चीजों से गुजरते हो तो चयनकर्ता आपका चयन नहीं करते. रायुडु के पक्ष में उनका प्रथम श्रेणी स्तर पर अनुभव और ठोस बल्लेबाजी काम कर गयी. ’’ भारत की तरफ से 196 वनडे और 15 टेस्ट मैच खेलने वाले जडेजा ने उम्मीद जतायी कि टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को वनडे में भी अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं या आप यह नहीं कह सकते कि पुजारा विश्व कप 2015 के लिये योजना में है या नहीं लेकिन वह बहुत अच्छा बल्लेबाज है. महत्वपूर्ण यह है कि चयनकर्ता पुजारा के बारे में क्या सोचते हैं. उसने घरेलू स्तर पर दिखाया कि वह सीमित ओवरों के मैच में भी खेल सकता है. वह वनडे में भी सफल हो सकता है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें