रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपनी अमेरिका यात्रा समाप्त कर रांची पहुंच गये हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वे अपने दोस्त संतोष लाल के घर जायेंगे. संतोष लाल का निधन 17 जुलाई को दिल्ली में हो गया था. उनके इलाज में धौनी ने काफी मदद की, लेकिन संतोष को नहीं बचा पाये.
धौनी और संतोष लाल बचपन के मित्र हैं.आज से संतोष लाल के घर पर श्राद्धकर्म की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.