कराची : अंपायरिंग के स्तर में सुधार की कवायद के तहत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया है कि वह मशहूर टेस्ट अंपायर अलीम डार से सहायता मांगेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने बताया कि वह घरेलू सत्र में अंपायरिंग के खराब स्तर को अच्छी तरह से जानते हैं.
कायदे आजम ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान भी खराब अंपायरिंग की शिकायतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि देश में अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिये पाकिस्तान बोर्ड अलीम डार की सहायता लेगा. गौरतलब है कि अलीम पाकिस्तान का इकलौता ऐसा अंपायर है जो आईसीसी एलीट पैनल में शामिल है और दो बार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ अंपायर का पुरस्कार हासिल कर चुका है.