हरारे : भारत की जीत में एक और शतक जड़ने वाले युवा कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत से शुरुआत करने और अच्छी पारी खेलने से वह काफी खुश हैं.कोहली के शानदार शतक से भारत ने जिम्बाब्वे को पहले वनडे में आज यहां छह विकेट से हराया. मैन आफ द मैच बने कोहली ने कहा, ‘‘जीत के साथ दौरे की शुरुआत करना हमेशा अच्छा रहता है और व्यक्तिगत तौर पर मैं जिस तरह से खेला उससे काफी खुश हूं. शुरु में गेंद थोड़ा मूव कर रही थी और ऐसे में स्ट्राइक रोटेट करना और आखिर में अपने शाट खेलना महत्वपूर्ण था. ’’
कोहली ने वेस्टइंडीज में भी नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में शतक जड़ा था. इस युवा कप्तान ने आसान जीत के लिये अपने गेंदबाजों को श्रेय दिया जिन्होंने जिम्बाब्वे को सात विकेट पर 228 रन ही बनाने दिये.उन्होंने कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छी भूमिका निभायी. सुबह नई गेंद से थोड़ा मदद मिल रही थी और दो नई गेंद होने से आप किसी टीम को आउट नहीं मान सकते. ’’कोहली ने अपना पहला मैच खेल रहे अंबाती रायुडु की भी तारीफ की जिन्होंने नाबाद अर्धशतक जमाया. कोहली और रायुडु ने तीसरे विकेट के लिये 159 रन की साझेदारी की. उन्होंने कहा, ‘‘अंबाती रायुडु को बधाई. उसे लंबे समय बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और उसने इस मौके का अच्छा फायदा उठाया. ’’
आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने वाले रायुडु ने पदार्पण से पहले की रात करवट लेते हुए बितायी लेकिन वह अपने प्रयास से संतुष्ट थे. रायुडु ने कहा, ‘‘मैंने लंबा इंतजार किया. जब मुझे अपने पदार्पण के बारे में पता चला तो फिर मैं कल रात नहीं सो पाया. मेरा लक्ष्य क्रीज पर उतरकर अपने खेल का लुत्फ उठाना था. मैंने प्रत्येक गेंद को उसके मेरिट के हिसाब से खेलने का फैसला किया. विराट के साथ खेलना अच्छा रहा जो वनडे का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. ’’ जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर अपनी टीम के प्रयास से निराश नहीं है लेकिन उनका मानना है कि उनकी टीम को कुछ और रन बनाने चाहिए थे. उन्होंने कहा, ‘‘पहला घंटा महत्वपूर्ण था. हमने विकेट नहीं गंवाया लेकिन हम कुछ अधिक रक्षात्मक हो गये थे. भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमें 270 रन का स्कोर चाहिए था. ’’