31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव नहीं,खेल का मजा लेंगे:कोहली

हरारे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कल से शुरु होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में सहज होकर खेलेगी और खेल का पूरा मजा लेगी. भारत पिछले दो महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा है. इस बीच में उसने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी और वेस्टइंडीज […]

हरारे : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उनकी टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ कल से शुरु होने वाली पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में सहज होकर खेलेगी और खेल का पूरा मजा लेगी. भारत पिछले दो महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा है. इस बीच में उसने इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्राफी और वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला जीती. जिम्बाब्वे दौरे में टीम पर किसी तरह का दबाव नहीं है और पहले अभ्यास सत्र में भी इसका प्रभाव दिखा. खिलाड़ियों ने फुटबाल खेली और अधिकतर समय वे हंसी मजाक करते रहे. कोहली ने कहा कि उनकी युवा टीम कड़ी क्रिकेट खेलेगी लेकिन इसके साथ ही खेल का पूरा मजा भी लेगी.

उन्होंने हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर कल होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम जिम्बाब्वे आकर खुश हैं और यहां अच्छा समय बिताना चाहते हैं. मैं समझता हूं कि मैच प्रतिस्पद्र्धी होगा. हमारी टीम युवा है लेकिन हम यहां खेल का मजा लेने के लिये आये हैं. ’’ डंकन फ्लैचर पहली बार भारत के कोच बनकर अपने देश के दौरे पर गये हैं. उन्होंने भी स्वीकार किया कि पिछले दो महीनों की कड़ी प्रतियोगिताओं की तुलना में इस दौरे को लेकर ज्यादा दबाव नहीं है.जिम्बाब्वे में जन्में और अपने देश के लिये छह वनडे खेलने वाले फ्लैचर ने कहा, ‘‘पिछले दो महीने काफी व्यस्त थे और हमने काफी तनावभरे क्षण भी गुजारे. हम अब कम दबाव वाले दौरे पर ध्यान दे रहे हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि प्रशंसक इसका मजा लेंगे. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें