27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत ने मैच फिक्सिंग मामले में आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज तेरह साल पहले वर्ष 2000 में हुई मैच फिक्सिंग के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोन्ये सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया. आरोप पत्र में क्रोन्ये को तेरह वर्ष पूर्व हुए इस मामले में दो किस्तों […]

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने आज तेरह साल पहले वर्ष 2000 में हुई मैच फिक्सिंग के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैन्सी क्रोन्ये सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया. आरोप पत्र में क्रोन्ये को तेरह वर्ष पूर्व हुए इस मामले में दो किस्तों में एक करोड बीस लाख रुपये देने की बात कही गयी है.मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट अमित बंसल ने दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा द्वारा कल दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लिया. आरोप पत्र में क्रोन्ये के साथी क्रिकेटरों हर्शल गिब्स और निकी बोए को आरोपी नहीं बनाया गया है.

मामले की अगली सुनवाई की तिथि 25 अक्तूबर तय की गयी है. क्रोन्ये को उनके देश में हुए किंग्स आयोग की जांच में दोषी पाया गया था, उन्हें इस आरोप पत्र में शामिल किया गया लेकिन उनकी मृत्यु के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई खत्म कर दी गयी है.दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 93 पेज के आरोप पत्र में क्रोन्ये के अलावा पांच अन्य व्यक्तियों टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई कृष्ण कुमार, लंदन के सट्टेबाज संजीव चावला, सट्टेबाज मनमोहन खट्टर, दिल्ली के सट्टेबाज राजेश कालरा और सुनील दारा उर्फ बिट्टू को आरोपी बनाया है तथा भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत उनके खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के लिये आरोप पत्र दाखिल किया है.

आरोपपत्र के अनुसार यह साबित करने के पुख्ता सबूत हैं कि आरोपी मैच फिक्सिंग के षडयंत्र में शामिल थे जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फरवरी-मार्च 2000 में यहां खेला गया था. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोप पत्र ज्यादातर किंग्स आयोग की रिपोर्ट, क्रोन्ये के कबूलनामे और टेलीफोन की बातचीत पर आधारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें