28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिथ ने ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, वीक्स के ओवरऑल रिकार्ड तोड़ने से चूके

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 770 रन बनाकर महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ा लेकिन वह एवर्टन वीक्स के ओवरऑल रिकार्ड तोड़ने से दस रन से चूक गये. स्मिथ ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन आज यहां […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के युवा कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारत के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला में 770 रन बनाकर महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ा लेकिन वह एवर्टन वीक्स के ओवरऑल रिकार्ड तोड़ने से दस रन से चूक गये.

स्मिथ ने चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन आज यहां ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 71 रन बनाये और इस तरह से उन्होंने श्रृंखला में अपने कुल रनों की संख्या 770 पर पहुंचायी. उन्होंने श्रृंखला में आठ पारियां खेली तथा चार शतक और दो अर्धशतक लगाये.

भारत के खिलाफ यह किसी एक श्रृंखला में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले का रिकार्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर था जिन्होंने 1947 – 48 की श्रृखंला में भारत के खिलाफ पांच मैचों की छह पारियों में 715 रन बनाये थे.

भारत के खिलाफ एक श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड हालांकि अब भी वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम पर है जिन्होंने 1948 – 49 में 779 रन बनाये थे. स्मिथ जब इस रिकार्ड को भी तोड़ने की स्थिति में दिख रहे थे तब मोहम्मद शमी ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया.

श्रृंखला में केवल चार टेस्ट मैच खेलकर सर्वाधिक रन बनाने के रिकार्ड की सूची में भी स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गये हैं. वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड के खिलाफ 829 और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें