कोलंबो : एक्शन में सुधार के बाद वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को आज विश्व कप के लिये श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा को फिटनेस साबित करने की दशा में टीम में लिया गया है. सेनानायके को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईसीसी […]
कोलंबो : एक्शन में सुधार के बाद वापसी करने वाले ऑफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके को आज विश्व कप के लिये श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज लेसिथ मालिंगा को फिटनेस साबित करने की दशा में टीम में लिया गया है.
सेनानायके को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईसीसी ने शुरु में प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन बाद में एक्शन में सुधार के बाद उन्हें खेलने की अनुमति दे दी गयी थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में पहले टैस्ट मैच में शतक जडने वाले बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को भी एंजेलो मैथ्यूज की अगुवाई वाली टीम में शामिल किया गया है.
मालिंगा को फिटनेस साबित करनी होगी हालांकि उन्हें टीम में रखा गया है. सितंबर में उन्होंने अपने दायें टखने का ऑपरेशन करवाया था और इसके बाद भारत और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में नहीं खेल पाये. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये टीम में चुना गया है.
श्रीलंका की विश्व कप के लिये टीम इस प्रकार है
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, लाहिरु तिरिमाने, दिनेश चंदीमल, जीवन मेंडिस, तिसारा परेरा, सुरंगा लखमल, लेसिथ मालिंगा (फिटनेस पर निर्भर), धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलशेखरा, रंगना हेराथ, सचित्रा सेनानायके, दिमुथ करुणारत्ने.