चंडीगढ : विश्व कप में युवराज सिंह के नहीं चुने जाने से उनके पिता योगराज सिंह निराश नहीं हैं, बिल्क उनका मानना है कि युवी का जन्म क्रिकेट के लिए हुआ है और वह 65 वर्षों तक क्रिकेट खेलेगा. पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र और 2011 क्रिकेट विश्व कप का […]
चंडीगढ : विश्व कप में युवराज सिंह के नहीं चुने जाने से उनके पिता योगराज सिंह निराश नहीं हैं, बिल्क उनका मानना है कि युवी का जन्म क्रिकेट के लिए हुआ है और वह 65 वर्षों तक क्रिकेट खेलेगा.
पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा है कि उनका पुत्र और 2011 क्रिकेट विश्व कप का हीरो को भले ही अगले माह होने जा रहे विश्व कप के लिये टीम में नहीं चुना गया हो लेकिन वह मजबूत मानसिकता वाला इंसान है और वह कोई बर्फ नहीं जो पिघल जाएगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम से उस पर कोई असर नहीं पडेगा और उसके मनोबल में कमी नहीं आई है वह जल्द ही वापसी करेगा. योगराज ने कहा, चाहे कितना भी कठिन समय हो मेरे बेटे का मनोबल हमेशा उंचा ही रहेगा. मैने उसका लालन पालन इस तरह से किया है, वह बर्फ की तरह पिघलने वाला नहीं है. वह मजबूत मानसिकता वाला इंसान है. चाहे कितने भी तूफान आयें उससे परेशान नहीं होगा और जल्द ही वापसी करेगा.
उन्होंने कहा,युवराज ने आज मुझे संदेश भेजा है, ओह चिंता मत करो, डैड मै चंडीगढ आ रहा हूं और हम अभ्यास शुरु करेंगे. योगराज ने अपनी पुरानी बातें याद करते हुए बताया कि किस तरह से उनका करियर छोटा कर दिया गया था क्योंकि ‘कोई’ नहीं चाहता था कि वह (योगराज) आगे बढे. यह पूछने पर कि क्या इतिहास दोहराया जा रहा है क्योंकि युवराज की भी अनदेखी की जा रही है. योगराज ने कहा ईश्वर की अदालत में न्याय होता है.