लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन बायीं पिंडली में चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के बाकी बचे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.टीम की एक प्रवक्ता ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यह जानकारी दी. शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान पीटरसन को चोट लगी थी. एक अगस्त से शुरु हो रहे तीसरे टेस्ट से पूर्व उनकी चोट का पुन: आकलन किया जाएगा.
प्रवक्ता ने कल कहा, ‘‘दूसरे टेस्ट के बाकी बचे हिस्से में केविन पीटरसन क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरेंगे क्योंकि स्कैन में पता चला है कि उनकी बायीं पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव है.’’उन्होंने कहा, ‘‘उन पर नजर रखी जाएगी और तीसरे टेस्ट से पूर्व उनकी चोट का आकलन किया जाएगा.’’ पीटरसन को इससे पहले मार्च में भी घुटने में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे के बीच से हटना पड़ा था जबकि वह चैम्पियन्स ट्राफी में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे.