विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे प्रकाश मुंडा के नाबाद अर्धशतक और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहे झारखंड ने मध्य और निचले क्रम के लडखडाने के कारण आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां नौ विकेट पर 215 रन बनाये.
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे झारखंड की शुरुआत अच्छी रही. प्रकाश मुंडा (63) और इशान किशन (41) ने पहले विकेट के लिये 77 रन जोडे. इसके बाद विराट सिंह (31) और कप्तान सौरभ तिवारी (45) ने भी उपयोगी योगदान दिया.