31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणजी ट्रॉफी : झारखंड का मध्यक्रम लड़खड़ाया

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे प्रकाश मुंडा के नाबाद अर्धशतक और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहे झारखंड ने मध्य और निचले क्रम के लडखडाने के कारण आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के पहले दिन […]

विजयनगरम (आंध्र प्रदेश) : अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे प्रकाश मुंडा के नाबाद अर्धशतक और शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहे झारखंड ने मध्य और निचले क्रम के लडखडाने के कारण आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी क्रिकेट मैच के पहले दिन आज यहां नौ विकेट पर 215 रन बनाये.

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे झारखंड की शुरुआत अच्छी रही. प्रकाश मुंडा (63) और इशान किशन (41) ने पहले विकेट के लिये 77 रन जोडे. इसके बाद विराट सिंह (31) और कप्तान सौरभ तिवारी (45) ने भी उपयोगी योगदान दिया.

झारखंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 187 रन था लेकिन इसके बाद उसने 22 रन के अंदर छह विकेट गंवा दिये. आंध्र की तरफ से सीवी स्टीफन ने 43 रन देकर तीन और के हरीश ने 69 रन देकर दो विकेट लिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें