लंदन : इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां पहले सत्र में आउट करने के बाद आस्ट्रेलिया ने लंच तक अपने सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन का विकेट भी गंवा दिया. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 361 रन बनाये. इसके जवाब में आस्ट्रेलिया ने लंच के समय तक चार विकेट पर 42 रन बनाये थे और वह इंग्लैंड से अभी 319 रन पीछे है.
पिछले 42 टैस्ट मैचों में केवल दो शतक जड़ने वाले वाटसन ने 30 रन बनाये. वह अच्छे टच में दिख रहे थे लेकिन जबकि पहला सत्र समाप्त होने में केवल दो गेंद बची थी तब टिम ब्रेसनन की गेंद एक्रास द लाइन खेलने के प्रयास में वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. आस्ट्रेलिया को नाटिंघम में पहले टेस्ट मैच में 14 रन की हार के दौरान डीआरएस का सही तरह से इस्तेमाल नहीं करने के कारण नुकसान हुआ था लेकिन वाटसन ने श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना के फैसले को चुनौती दी. तीसरे अंपायर टोनी हिल ने हालांकि मैदानी अंपायर को सही ठहराया. लंच के समय क्रिस रोजर्स 12 रन पर खेल रहे थे.
इससे पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड (33) और ग्रीम स्वान (28) ने आखिरी विकेट के लिये 48 रन जोड़कर आस्ट्रेलिया को परेशान किया. रेयान हैरिस ने आस्ट्रेलियाई आक्रमण की अगुवाई की तथा 26 ओवरों में 72 रन देकर पांच विकेट लिये. इंग्लैंड ने सात विकेट पर 289 रन से आगे खेलना शुरु किया. कल इयान बेल ने 109 रन की पारी खेलकर उसे संकट से बाहर निकाला था.
मिशेल स्टार्क की जगह टीम में लिये गये हैरिस ने आज पहली गेंद पर ही ब्रेसनन को विकेटकीपर ब्रैड हैडिन के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद उन्होंने जेम्स एंडरसन के रुप में अपना पांचवां विकेट लिया. जेम्स पैटिनसन ने ब्राड को आउट करके मैच में अपना पहला विकेट लिया तथा इंग्लैंड की पारी भी समाप्त की. ट्रेंटब्रिज में कैच देने के बजाय मैदान नहीं छोड़ने के कारण आलोचना ङोलने वाले ब्राड ने विकेट के पीछे कैच थमाया.