चंडीगढ : चयनकर्ताओं द्वारा बार बार की जा रही उपेक्षा से स्तब्ध आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज कहा कि वह अगले कुछ महीने में टीम में वापसी के लिये जीतोड़ कोशिश करेंगे. हरभजन ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ मैं अगले दो तीन महीने में काफी मेहनत करुंगा ताकि टीम में वापसी कर सकूं.’’उनमें काफी क्रिकेट बचा है, इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो तीन महीनों में काफी चीजें होंगी.’’इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा करने के बावजूद हरभजन की चैम्पियंस ट्राफी, वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला और आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिये अनदेखी की गयी.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आईपीएल राष्ट्रीय टीम में वापसी करने का मंच है तो मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मैंने 24 विकेट चटकाये और मुंबई इंडियंस की टीम चैम्पियन थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरे चयन पर फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है.’’ आईपीएल के बाद हरभजन को बारिश के सत्र के कारण अच्छी गेंदबाजी करने का काफी कम मौका मिला.उन्होंने हालांकि कहा, ‘‘जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं क्रिकेट खेलने को तैयार हूं और चैम्पियंस लीग खेलने के लिये बेताब हूं. ’’