सिडनी : दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस ने आज यहां फिर से अपने हरफनमौला खेल का शानदार नमूना पेश करके सिडनी थंडर को बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पर्थ स्कोरचर्स पर 20 रन से जीत दिलायी. कैलिस ने पहले 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन की पारी […]
सिडनी : दिग्गज आलराउंडर जाक कैलिस ने आज यहां फिर से अपने हरफनमौला खेल का शानदार नमूना पेश करके सिडनी थंडर को बिग बैश लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पर्थ स्कोरचर्स पर 20 रन से जीत दिलायी.
कैलिस ने पहले 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन की पारी खेली जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी सिडनी थंडर्स ने तीन विकेट पर 179 रन का विशाल स्कोर खडा किया. एडेन ब्लिजार्ड ने 47 और कप्तान माइकल हसी ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया.
पर्थ स्कोरचर्स की टीम इसके जवाब में पांच विकेट पर 159 रन ही बना पायी. कैलिस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिये. नाथन हारिट्ज ने भी दो विकेट हासिल किये. पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से माइकल कारबेरी ने सर्वाधिक नाबाद 69 रन बनाये.