मुंबई : ऑस्ट्रेलिया में आगामी त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज और विश्व कप के लिए भारतीय टीम का चयन यहां छह जनवरी को किया जायेगा. बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बताया : त्रिकोणीय सीरीज और विश्व कप के लिए टीम का चयन छह जनवरी को एक बजे मुंबई में होगा.
त्रिकोणीय सीरीज 16 जनवरी से एक फरवरी तक चलेगी, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड की टीम खेलेगी. विश्व कप 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जायेगा. भारत आठ फरवरी को अभ्यास मैच भी खेलेगा.