28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई का पलड़ा भारी

नयी दिल्ली : चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धौनी के रुप में चतुर कप्तान और बेहद संतुलित टीम है. पीटरसन ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ वैसे टी20 […]

नयी दिल्ली : चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धौनी के रुप में चतुर कप्तान और बेहद संतुलित टीम है. पीटरसन ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ वैसे टी20 क्रिकेट में कयास लगाना मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि चेन्नई का पलड़ा भारी है. उसके पास महेंद्र सिंह धौनी जैसा चतुर कप्तान है जो भारतीय परिस्थितियों में और भी अच्छा प्रदर्शन करता है.’’

उन्होंने यह भी कहा ,‘‘ इसके अलावा चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर हैं जो टूर्नामेंट में अहम भूमिका निभा रहे हैं. माइकल हसी का शानदार फार्म भी उनके लिये बोनस साबित हुआ है. फाइनल कोलकाता में होगा जहां के हालात चेन्नई के समान ही है लिहाजा उसे यह भी फायदा मिलेगा.’’ आईपीएल छह में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों के खराब फार्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिये अचानक टी20 प्रारुप में हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं है.

सिटीजन के ब्रांड एंबेसेडर पीटरसन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा ,‘‘ टी20 ऐसा प्रारुप है कि इसमें अचानक आकर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है. इसके लिये लगातार खेलते रहना जरुरी है लेकिन रिकी और सचिन शानदार क्रिकेटर हैं. इनके बिना आईपीएल इतना बड़ा और उम्दा नहीं होता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें